गुरु पूर्णिमा: गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही

Guru Purnima Without the grace of Guru, the salvation of a living being wandering in eighty-four lakh births is not possible.

Update: 2023-07-03 08:51 GMT

वाराणसी: काशी मे गुरुपूर्णिमा के पावन दिवस पर शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में सुबह से ही गुरु चरणों मे अपनी श्रद्धा निवेदित करने हेतु भक्तों का तांता लगा रहा।काशी सहित आस पास के जिले व प्रदेशों के भक्तों ने भी श्रीविद्यामठ पहुंच कर गुरुचरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल वक्ताओं व भक्तों ने एक स्वर से कहा कि गुरु कृपा के बिना चौरासी लाख योनियों में भटक रहे जीवों का कल्याण सम्भव नही।भगवान शिव समान प्रतापी व्यक्ति भी गुरुकृपा के बिना इस भवसागर को पार नही कर सकता।गुरु अपने शिष्यों के अंदर के अज्ञान रूपी प्रकाश का हरण कर उसके स्थान पर ज्ञान रूपी प्रकाश को भर देते हैं।

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का हुआ पूजन

मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,ब्रम्हचारी भृतानंद,बसंत राय,अर्चना शर्मा ने संयुक्त रूप से परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चरण पादुका का सविधि पूजन कर महाराजश्री के चित्र का आरती कर पुष्प,फल व नैवेद्य समर्पित किया।चरण पादुका पूजन आचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय,पं दीपेश दुबे,पं अभिषेक दुबे,पंमहेश कुलकर्णी व पं किरण कुमार ने सम्पन्न कराया।

महिलाओं ने गाया मंगल गीत व किया भजन कीर्तन

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में सावित्री पाण्डेय,माधुरी पाण्डेय,नीलम पाण्डेय,नीलम दुबे,पूनम शुक्ला,ब्रम्हबाला शर्मा,दुर्गेश नंदिनी पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव,रिंकी सिंह,प्रेमलता मिश्रा आदि महिलाओं के नेतृत्व में मंगल गीत,भजन कीर्तन गाकर आयोजन स्थल पर अद्भुत माहौल बना दिया।

शहनाई व तबला वादन किया गया

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में महेंद्र प्रसन्ना ने अपने संगत कलाकारों क्रमशः मालचन्द्र,गणेश,प्रभात प्रसन्ना संग शहनाई,तबला व शौर्य मंडल का वादन कर उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गुरुपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री:- मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी,हजारी कीर्ति शुक्ला,हजारी सौरभ शुक्ला,सुनील शुक्ला,सदानंद तिवारी,श्रीप्रकाश पाण्डेय,अजित मिश्रा,रमेश पाण्डेय,शिवानंद तिवारी,आशीष गुप्ता,रविन्द्र मिश्रा,अजित मिश्रा,दिनेश पाण्डेय,रामचन्द्र सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से सम्मलित थे।

Tags:    

Similar News