IIT BHU : खेल-खेल में बच्चों ने पढ़ाई सीखी
आईआईटी(बीएचयू) के विश्वेश्वरय्या हाॅस्टल में हुई कार्यशाला। ग्रामीण परिवेश के कक्षा छह से नौ तक के छात्रों ने की सहभागिता;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,बीएचयू में ग्रामीण परिवेश के छात्रों ने खेल-खेल में पढ़ाई सीखी।बुधवार को मौका था विश्वेश्वरय्या हॉस्टल में गणित और विज्ञान की बारीकियां सीखने की एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का।
संस्थान के भौतिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में केन्द्रीय विद्यालय समेत आईआईटी(बीएचयू) परिसर के आस-पास के स्कूलों से कक्षा छह से कक्षा नौ तक के छात्र-छात्राओं को नए और रोचक तरीके से विज्ञान और गणित के सूत्र सिखाए गए।
छात्रों को कार्यशाला में आईआईटी गांधीनगर के रचनात्मक सीखने की पहल विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मनीष जैन ने छात्रों को रोचक और मनोरंजक ढंग से विज्ञान की बारीकियां सीखाईं। साथ ही गणित के सूत्रों को खेल के जरिये भी छात्रों को सिखाया।
कार्यशाला के समापन के अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव संगल ने छात्रों की हौसलाफजाई की और छात्रों के सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभाकर सिंह समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।