दबंगो के दम पर चल रहा अवैध स्टैंड, पुलिस के लिए चुनौती

Update: 2017-12-25 06:20 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। शहर में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर दबंगो के दम पर अवैध टैक्सी स्टैंडों का संचालन किया जा रहा है। मनमाने ढंग से संचालित हो रहे टैक्सी स्टैंडों पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन जाम की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं,फिर भी जिम्मेदार आंखे बंद किए हुए है। 
देखा जाए तो लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू अस्पताल से सटे नरिया मार्ग पर काफी समय से अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे हैं। यहां सुबह होते ही टैक्सी स्टैंड आबाद हो जाता है। टैक्सी में इस्तेमाल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में निजी वाहन भी पहुंच जाते हैं।
इस अवैध स्टैंड पर दबंगों की दबंगई का अंदाजा सहज ही इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कराकर टैक्सियों का संचालन कराया जा रहा है।जिसके चलते हर दिन जाम के झाम से लोग जूझते नज़र आते है। लेकिन, चुनौती होने के बावजूद भी परिवहन-पुलिस विभाग आंख बंद किये बैठा हुआ है।इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।



 

इस ट्रिक से बचते है चेकिंग में.... 
टैक्सी बुक करने के बाद किसी जगह जाने के लिए वाहन चालक पहले ही सवारियों को समझा देते हैं कि चेकिंग हो तो अपनी या दोस्त की गाड़ी बता दें। वैसे तो चेकिंग नाममात्र की ही होती है, लेकिन अगर हो भी जाती है तो वाहन चालक साफ बच जाता है।  
यह सिलसिला पिछले कई सालों से से चल रहा है। आश्चर्य ये है कि इस टैक्सी स्टैंड पर जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की नजर या तो पड़ती नहीं, या फिर नजरें फेर ली जाती हैं।

Similar News