आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।बीएचयू छात्र आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी को लेकर परिसर में हुआ बवाल बखेड़ा अभी शांत भी नही हुआ कि आज सुबह दो अज्ञात छात्रों द्वारा इंटरनेशल हास्टल के पास बन रहे नए हास्टल का निर्माण रुकवाकर,रंगदारी मांगने और मारपीट का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेशल हास्टल के पास विदेशी छात्रों के लिए लगभग 13 करोड़ की लागत से नया हास्टल बन रहा है। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे बाइक से अज्ञात छात्र पहुंचे। छात्र लेबरों को धमकाकर काम रुकवा दिया और साइड मैनेजर को बुलाने को कहा। लेबरों ने साइड मैनेजर के न होने की बात कही तो छात्र आग बबूला हो उठे। मौके पर काम कर रहे लेबरों की पिटाई करने लगे।शोर सुनकर जब साइड मैनेजर रंजीत सिंह पहुँचे तो छात्र उनसे भी उलझ गए।
आरोप है कि अज्ञात छात्रों ने रंजीत सिंह की भी पिटाई कर दी और मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। पिटाई करने के बाद छात्रो ने 50 हजार रुपए की मांग की और न देने पर निर्माण कार्य न होने देने की धमकी देते हुए चले गए। रंजीत सिंह ने बताया कि अपने डिवीजन में शिकायत करने पर बहुत देर बाद प्राक्टोरियल बोर्ड आया और सीसीटीवी का फुटेज ले कर चला गया। रंजीत ने कहा कि हम लोगो को जान का खतरा है। जब तक सुरक्षा नही मिलता तब तक हम लोग कम बंद रखेंगे।
छात्रों की गुंडागर्दी से तंग रंजीत ने कहा कि हम जानते थे कि बीएचयू बहुत सुरक्षित स्थान है लेकिन नक्सली क्षेत्रो से भी अधिक खतरा है यहाँ,नक्सलियों से भी ज्यादे लुटेरे बसे हुए है बीएचयू में। नक्सली रंगदारी लेने के बाद सुरक्षा देते है लेकिन बीएचयू में रंगदारी देने के बाद भी सुरक्षा नही मिलता।