काशी की बिटिया ने कामनवेल्थ-2018 में रचा इतिहास,भारत को दिलाया पांचवां स्वर्ण पदक
किसान परिवार की बेटी व रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत पूनम आज कॉमनवेल्थ गेम्स के भारोत्तोलन में भारत के लिए पांचवां स्वर्ण पदक जीता।;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। किसान परिवार की बेटी व रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत पूनम आज कॉमनवेल्थ गेम्स के भारोत्तोलन में भारत के लिए पांचवां स्वर्ण पदक जीता। उनके स्वर्ण पदक जीतने की खबर पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनकी सफलता पर उनके घर पर बधाई देने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है।
वाराणसी के दादुपुर गांव की पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 किग्रा में भारोत्तोलन का गोल्ड जीता। पूनम ने यह पदक कुल 222 किग्रा का वजन उठा कर जीता। स्नैच में 100, क्लीन एंड जर्क में 122 किग्रा वजन उठाया। इससे पहले पूनम ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में हुए कामनवेल्थ में कांस्य पदक जीता था।
#GC2018 भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 69 किलो वर्ग में पूनम यादव को स्वर्ण पदक। उन्हें बहुत बधाई.....हमारे भारोत्तोलकों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है - राष्ट्रपति कोविन्द #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 8, 2018
पूनम यादव के स्वर्ण पदक जीतने पर वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको बधाई दी है। इनके साथ पूरे देश में पूनम की जीत पर खुशी है।
India congratulates Punam Yadav for winning the Gold Medal in the 69 Kg women's weightlifting event. Her dedication towards weightlifting is truly admirable: PM @narendramodi #GC2018 pic.twitter.com/cdVj0jr6WD
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2018