आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ की माने तो एक पुरानी फोटो की चर्चा में आना कांग्रेस से रामनगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष रहीं रेखा शर्मा को भारी पड़ गया। सूत्रों की माने तो रामनगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। इनकी जगह मधुकर पांडेय को प्रत्याशी बना दिया। मधुकर पांडेय एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो रेखा शर्मा का टिकट काटने की वजह हाल में चर्चा बनी एक तस्वीर है। जिसमें बताया जा रहा है कि वह हिंदु युवा वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँची थी और माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया गया था। हालांकि इस तस्वीर की प्रमाणिकता पर कोई कुछ बोलने को तैयार नही।
कांग्रेसी दिग्गजो की माने तो इसी तस्वीर को लेकर कांग्रेस पार्टी खासी खफा थी। इसे गंभीरता से लेकर रेखा शर्मा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उनका टिकट काट दिया गया।
बताया जा रहा है कि जब रेखा शर्मा नामांकन करने पहुंची तब तक उनके पास सिंबल नहीं था उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना पर्चा तैयार किया। लेकिन अंतिम समय में उन्हें यह बताया गया कि पार्टी का सिंबल मधुकर पांडेय को दिया जा रहा है तो उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया।
दूसरी तरफ वाराणसी में कांग्रेस के बड़े चेहरों ने दबी जुबान से कहा कि कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर के विरुद्ध बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के कारण रेखा शर्मा को पार्टी से निकाला गया।