पात्र व अपात्र का मन मुटाव होगा समाप्त, जानिए महिला प्रधान की हाईटेक योजना
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: पात्र व अपात्र का मन मुटाव समाप्त करने के लिए महिला प्रधान ने हाईटेक योजना तैयार की है। देखा जाए तो काशी विद्यापीठ ब्लाक का करौंदी गाँव अब हाईटेक होने की तैयारी में है।
अपनी हाईटेक योजना को लेकर गाँव की महिला ग्राम प्रधान माला पटेल समाज की अग्रिम कतार में खड़ी नज़र आ रही है और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने को आतुर हैं।
गाँव में चलाई जा रही विकास योजनाओं में पारदर्शिता हो इसके लिए माला अब कंप्यूटर, इंटरनेट, ट्वीटर, फेसबुक और वाट्सऐप जैसी सोशल साइटों को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रही हैं।
महिला प्रधान माला ने कुछ माह पहले गाँव से संचालित योजनाओं शिकायतों और विकास कार्यों से रूबरू होने और समस्याओं का समाधान करने की सोची,इसके लिए अपने पति डॉक्टर देवाशीष के परामर्श पर ट्वीटर, फेसबुक और वाट्सऐप का खाका तैयार किया तथा गाँव के विकास योजनाओं और कार्यों का डाटा इकट्ठा कर रही हैै। ताकि गाँव मे चल रहे विकास योजनाएं, खर्च और शिकायत किसी भी तरह की बातों की जानकारी ग्रामीण मुक्त प्लेटफार्म सोशल साइटों पर ले सके।
ग्रामीणों ने प्रधान की पहल पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान की यह पहल काबिले तारीफ है, अब ग्राम वासियों के मन में योजनाओ को लेकर कोई शंका नही रहेगा। पात्र और अपात्र को लेकर लोगों में मन मुटाव समाप्त होगा।