मंत्री का फरमान:सड़क पर लगेगा जाम तो नपेंगे थानेदार

Update: 2017-12-02 16:27 GMT
minister nilkntha tiwari
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।उत्तर प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने सड़को पर लग रहे जाम को शहर की प्रमुख समस्या बताते हुए दो दिन के अन्दर इसमें सुधार लाये जाने हेतु एसएसपी एवं एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया है। उन्होने जाम की समस्या का तात्काल निदान किये जाने का उपाय बताते हुए इसके लिये हल्काई थानेदारो की जिम्मेदारी निर्धारित किए जाने पर विशेष रूप से जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में जाम लगे, उस क्षेत्र के थानेदार पर तुरन्त कार्यवाही किया जाए।
उन्होने कहा कि अब जाम की समस्या से नागरिको को निदान दिलाये जाने में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दास्त नही किया जायेगा।
राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी शनिवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने लहुराबीर से गिरीजाघर होते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक रोजाना लगने वाले जाम के निदान हेतु एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही श्री काशीविश्वनाथ मंदिर के छत्ताद्वार पर दोनो तरफ भारी संख्या में खड़ा होनें वाले दो पहिया वाहनों को कत्तई पार्क न होने देने का निर्देश देते हुए कहा कि यह भी इस मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम का प्रमुख कारण है। साथ ही मंदिर आने वाले वीआईपी वाहनों को छत्ताद्वार पर पार्क न कराते हुए शाकुरी माल में इन्हे पार्क कराये जाने की व्यवस्था पर जोर दिया। इसके अलावा मैदागिन, लहुराबीर, बेनिया, गोदौलिया आदि क्षेत्रोे में उपलब्ध सरकारी भूखण्डों पर छोटे-छोटे पार्किग बनाये जाने का भी निर्देश दिया। ताकि शहर को जाम से निजात दिलाया जा सकें। इसके लिये बेनियाबाग के सामने स्थित बस स्टैण्ड के अतिक्रमण को हटाकर वहॉ पर पार्किग बनाये जाने का निर्देश दिया।
सड़क के किनारे पर हुए अतिक्रमण को भी हटाये जाने का उन्होने नगर आयुक्त को निर्देशित किया तथा कहा कि लहुराबीर-गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर दुकानदारो द्वारा सामानों का किये जाने वाले लोडिग-अनलोडिग कार्य को दिन में प्रतिबंधित किया जाय।
उन्होने आईपीडीएस द्वारा सड़को पर बेतरतीब तरीके से धीमी गति से कराये जा रहे भूमिगत वायरिंग कार्य को 31 दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में पूरा कराये जाने हेतु निर्देश दिया। मंत्री ने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर स्थित सभी गलियों का मरम्मत कराये जाने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होने श्री काशीविश्वनाथ के सभी गलियों में स्वच्छता सुनिश्चित कराये जाने हेतु 24 घंटे सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही विश्वनाथ मंदिर के कन्ट्रोल रूम में इनकी उपलब्धता पर जोर दिया। ताकि इन गलियों में कूड़े की तुरन्त उठान सुनिश्चित हो सके।
मंत्री ने विश्वनाथ गली के सभी दुकानदारो के सामने डेस्टवीन लगाये जाने का भी निर्देश दिया। ताकि लोग सड़को पर कूड़ा न फेकने पाये। विश्वनाथ गली के खराब स्ट्रीट लाइटो को दो दिन में ठीक कराये जाने का भी उन्होने निर्देश दिया। उन्होंने काशी के गलियों की मैपिंग कराकर उन्का नम्बरिंग किये जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिया।
हदय योजनान्तर्गत शंकुलधारा, पितृकुण्डा एवं ईश्वरगंगी तालाब के मरम्मत एवं जीर्णोद्वार कार्य बंद होने की जानकारी पर उन्होने कार्य तुरन्त शुरू कराकर पूरा कराये जाने का निर्देश देते हुए शंकुलधारा तालाब पर कराये जा रहे कार्य पर नाराजगी जताई। उन्होने कमिश्नर से कहॉ कि कर्णघंटा तालाब की मरम्मत एवं जीर्णोद्वार सीएसआर से कराये। गत् दिनों शहर के विभिन्न गलियों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य हेतु किये गये शिलान्यास क सापेंक्ष जिन गलियों के कार्य अब तक शुरू नही हो सके है, उन्हे तुरन्त शुरू कराये जाने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि राजघाट के पास से शववाहिनी के माध्यम से मणिकर्णिकाघाट पर लाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। एसएसपी द्वारा 3 शववाहिनी ही होने के कारण समस्या बताये जाने पर मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे माझी समाज के लोगो के साथ बैठक कर उनके इच्छानुसार उनकी नौकाओं को भी इस कार्य में लगाये तथा इसके लिये नगर निगम उन्हे लाइसेस जारी कर और रेट भी निर्धारित कर दे। उन्होने शाही नाला का हो रहे सफाई कार्य को प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूरा कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण को कैम्प लगाकर अवैध निर्माणों के लिये शमनशुल्क लगाकर नियमितीकरण किये जाने का निर्देश देते हुए शहर के दवा, गल्ला, सब्जी आदि अन्य मंडियों को शहर में ही खूले स्थान पर शिफ्ट किये जाने हेतु वीडीए द्वारा दुकान बनाकर दुकानदारों को आंवटित किये जाने पर जोर दिया।
मंत्री ने भवन निर्माण हेतु वीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराये जाने के कार्य का सरलीकरण किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। वीसीवीडीए ने बताया कि भवन निर्माण हेतु मानचित्र स्वीकृत कराये जाने हेतु अब लोगो को आवेदन एवं अपने डाक्यूमेंट वीडीए को आनलाइन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था किया जा रहा है, आगामी तीन दिनों में यह शुरू भी कर दिया जायेगा। इससे लोगो को वीडीए का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। मंत्री ने शहर के वार्डो/मुहल्लों में गठित स्वच्छता समिति को सक्रिय किये जाने पर जोर देते हुए इससे अधिकारियों को जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होने पार्को के जल स्तर की जॉच कराकर आवश्यकतानुसार पार्को में वाटर हार्वेस्टिग लगवाये जाने का भी निर्देश दिया।
 बैठक में कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आरके भारद्वाज, उपाध्यक्ष वीडीए पुलकित खरे, नगर आयुक्त डा0नितिन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Similar News