नामी डाक्टर दंपती पर लगा दुबारा फरेब और धमकी का आरोप

संतुष्टि कालेज में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला शांत हुए अभी कुछ माह बीते ही होंगे कि कॉलेज के प्रबंधकगण डाक्टर रितु गर्ग और उनके पति डाक्टर संजय गर्ग पर दुबारा छात्र-छात्राओं ने धोखाधड़ी,फरेब व धमकी का गम्भीर आरोप लगाया है।;

Update: 2018-01-17 11:28 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।संतुष्टि कालेज में एडमिशन के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला शांत हुए अभी कुछ माह बीते ही होंगे कि कॉलेज के प्रबंधकगण डाक्टर रितु गर्ग और उनके पति डाक्टर संजय गर्ग पर दुबारा छात्र-छात्राओं ने धोखाधड़ी,फरेब व धमकी का गम्भीर आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज की एक शाखा मिर्जापुर में संचालित होती है। मेडिकल छात्र-छात्राओं का आरोप है कि दाखिले के समय 2.5 - 2.5 लाख रुपये सभी लोगो से जमा कराया गया कि मूल फीस में समायोजित कर लिया जाएगा, लेकिन डाक्टर रितु और डॉक्टर सजंय ने रूपये हड़प लिए और दोबारा मनमाना फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं निर्धारित शुल्क लेने की बजाए अन्य मदों में और मनमाना फीस मांग रहे है।

छात्रों ने बताया कि सीएम से न्याय की गुहार लगाने पर डाक्टर रितु और डाक्टर संजय भड़के हुए है। मामले को दबाने के लिए डरा-धमकाकर सुलहनामा पर छात्र छात्राओं का हस्ताक्षर करवा रहे हैं। हालांकि इस मामले में लंका थाने पर पहुंचे छात्र छात्राओं ने डाक्टर दंपती के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
पहले भी लग चुके है आरोप.... 
संतुष्टि संस्था के खिलाफ ये मामला पहला नहीं है इससे पहले अप्रैल 2017 को वाराणसी की शाखा में नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, बी-फार्मा के छात्र-छात्राओं ने डाक्टर दम्पत्ति पर फरेब और धमकी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। छात्रों का आरोप था कि नर्सिंग में एडमिशन लेने के दौरान डॉयरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग ने फरेब करते हुए यह दावा किया था कि आप लोगों को प्रदेश में ही नौकरी मिलेगी।

इस दौरान डॉयरेक्टर ने कई तथ्य छिपा लिए और करीब 300 छात्रों से 2-2 लाख रुपये जमा करा लिए। लेकिन पाठ्यक्रम की जिस कॉलेज से मान्यता की बात कही जा रही थी, वह राजस्थान का था। उस डिग्री से यूपी में सरकारी नौकरी मिलना मुमकिन नहीं था। छात्रों का आरोप था कि प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन के कई बातें छिपाईं थीं। इस मामले में डाक्टर दंपती ने अपनी किरकिरी होते देख करवाई से बचने के लिए छात्रों की फीस वापस कर दिए थे।

Similar News