सुरक्षित नही है जेल,नहीं है फायर एनओसी

जिला कारागार में आग लगने जैसी घटना होने पर किस तरह के प्रबंध हैं, इसकी परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं।

Update: 2018-04-26 02:36 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। जिला कारागार में आग लगने जैसी घटना होने पर किस तरह के प्रबंध हैं, इसकी परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं।जेल में इस समय आग लगने पर आग से बचाव का कोई ठोस साधन उपलब्ध नहीं हैं।
सूत्रों की माने तो फायर ऑफिसर ने जेल का सामान्य निरीक्षण किया तो पाया कि जेल में मात्र प्राथमिक फायर उपकरण स्थापित है,जो आईएस 15683::2006 के अनुरूप नही। जेल के पास फायर सेफ्टी एनओसी भी नहीं है।एेसे में जेल में बंद हजारो कैदियों समेत कर्मचारियों व आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा दांव पर है।
अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से जेल को असुरक्षित घोषित करते हुए जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में अभी तक कोई ठोस पहल नही की गई। देखा जाए तो इस तरह से लापरवाही और अनियमितताएं उजागर होने से ये स्पष्ट है कि इस जेल में निरंतर नियमों की अनदेखी की जा रही है।

Tags:    

Similar News