आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।लंका थाना क्षेत्र के रविदास मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक ने फैंटम दस्ते के एक सिपाही को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल सिपाही को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मृतक सिपाही के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया।
लंका थाने पर तैनात सिपाही उदय सिंह यादव 29 वर्ष और संदीप कुमार 25 वर्ष बीती रात गस्त पर निकले थे। रात लगभग 2 बजे जब दोनों रविदास मंदिर के पास पहुंचे तो उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे सिपाही उदय सिंह यादव ट्रक के नीचे आ गया। पहिए से कुचल कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि संदीप कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना करने के बाद भागने के प्रयास में ट्रक की सामने से आ रही दूसरी ट्रक से टक्कर हो गई।मौके पर पर दोनों ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए। हादसे में मरने वाला सिपाही जनपद इलाहाबाद के धूमनगंज का रहने वाला है। वह 2011 बैच का सिपाही था
हादसे की जानकारी मिलते ही लंका पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।