वाराणसी में नहीं चला मोदी का जादू जब निगम के अलावा हुआ सफाया, कांग्रेस और एक निर्दलीय ने जीती, बीजेपी की जमानत जब्त

Update: 2017-12-03 07:02 GMT

वाराणसी: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में एक नगर निगम, एक नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत है. नगर निगम पर तो बीजेपी ने जीत दर्ज की लेकिन नगर पालिका परिषद पर रामनगर पर निर्दलीय ने तो नगर पंचायत गंगापुर पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया. 


पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी जोरदार उपस्तिथि दर्ज की तो बीजेपी ने अमेठी लोकसभा में कांग्रेस का सफाया कर दिया. लेकिन अभी प्रदेश के विधान सभा चुनाव में पुरे जिले में जीती बीजेपी अपना रुतबा बरकरार रखने में नाकामयाब क्यों रही यह सबसे बड़ा सवाल है. उस पर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के लोकसभा क्षेत्र में एसा होना किसी के गले नहीं उतरेगा. जबकि सही बात यही है. 


नगर निगम में बीजेपी चुनाव जरुर जीत गयी लेकिन दुसरे नम्बर पर कांग्रेस ने आकर एक जोरदार उपस्तिथि दर्ज जरुर की है. 


रामनगर नगर पालिका परिषद पर बीजेपी की स्तिथि उस समय बेहद नाजुक हो गई जब वह महज 4300 हजार वोट पाकर तिसरे नंबर पर खिसक गई और दुसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी ने 6700 वोट पाकर अपनी हालत सुधार ली. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 8100 वोट पाकर विजयी हो गई. 





कमोवेश यही हालत गंगापुर नगर पंचायत की रही. जब कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप ने 1862 मत पाकर जीत दर्ज की. तो बहीं समाजवादी पार्टी उम्मीदवार विजय बहादुर 1570 वोट पाकर दुसरे नम्बर पर रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार हरेराम 970 वोट पाए और तीसरे नंबर पर चले गए. 




 आपको बता दें की बीजेपी समेत सभी राजनैतिक पार्टियों की हालत यूपी में बहुत खराब रही है. निर्दलियों ने सबसे ज्यादा वोट पाया और उनके ही सबसे ज्यादा वार्ड मेम्बर चुनाव जीते है. लेकिम अमेठी में कांग्रेस और वाराणसी में बीजेपी की हालत पतली रही.


Similar News