PM का ड्रीम प्रॉजेक्ट हुआ साकार,वायरलेस शहर बना वाराणसी

Update: 2018-03-25 13:36 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक वाराणसी वायरलेस शहर बन गया है। यहां सिर के ऊपर लटकते बिजली के तारों से बने जंजाल को एक तरह से लगभग खत्म कर दिया गया है। अब शहर के अधिकांश भागो में लटकते तार नज़र नही आएंगे। 
बताया जाता है कि पूर्व केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने जून 2015 में 432 करोड़ से अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाने की घोषणा की थी। सितंबर 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का उद्घाटन किया था। इसके बाद प्रॉजेक्ट पर काम दिसंबर 2015 में शुरू कर दिया गया था जो कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टो में से एक था।

Similar News