BHU में बवाल: चला चाकू हुआ पथराव
सर्वविद्या की राजधानी एक बार फिर सुलग उठी। बीएचयू परिसर में बवाल-बखेड़ा थमने का नाम नही ले रहा है।;
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। सर्वविद्या की राजधानी एक बार फिर सुलग उठी। बीएचयू परिसर में बवाल-बखेड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। आज हिंदी विभाग के पास परीक्षा देकर लौट रहे एलबीएस हॉस्टल के एक छात्र पर हॉकी,डंडा और चाकू से हमला किया गया। जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एलबीएस हॉस्टल के छात्र आशुतोष मौर्या जब आज सुबह परीक्षा देकर हॉस्टल आ रहा था कि तभी उस पर कुछ छात्रों ने हॉकी,डंडा और चाकू से हमला किया जिससे उसके पेट और पीठ पर गम्भीर चोट आई है। इलाज कराने के बाद घायल आशुतोष ने लंका थाने में पांच छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
उधर घटना के विरोध में एलबीएस और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर पथराव हुआ।सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखा है।