तेजबहादुर को सुप्रीमकोर्ट से लगा बड़ा झटका

Update: 2019-05-09 07:30 GMT

दिल्ली:  बीएसएफ के पूर्व जवान और वाराणसी से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्‍याशी तेज बहादुर को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है.  सुप्रीम कोट ने आज तेज बहादुर की याचिका को खारिज कर दिया है.  अपना नामांकन रद्द होने पर तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी आज सुनवाई थी. 


पूर्व जवान तेजबहादुर की दाल अब सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं गली है. सुप्रीमकोर्ट ने उनका पर्चा खारिज होने की याचिका को खारिज कर दिया है. जबकि उनके दो पर्चे वाराणसी के मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिए थे. अब उनके चुनाव लड़ने की सभी बातों पर विराम लग गया है. 


बता दें कि पूर्व जवान तेजबहादुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी इक्षा जाहिर की. जिसके बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का टिकिट दे दिया. चूँकि तेजबहादुर को मोदी सरकार में ही बर्खास्त किया गया था. तो उसके चुनाव लड़ने से बीजेपी परेशान थी. लिहाजा उनके दोनों पर्चो की गहन छानबीन की गई जिसमें टेक्निकल गलती पाए जाने पर दोनों पर्चे निरस्त कर दिए गये. 


चूँकि समाजवादी पार्टी ने पहले शालिनी यादव को वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया था. जिसे बाद में टिकिट काट दी गई. हालांकि शालिनी यादव पर पार्टी ने पर्चा वापस लेने के लिए भी दबाब बनाया था. लेकिन पर्चा वापस नहीं हो पाया और तेजबाहदुर का पर्चा निरस्त हो गया. अब शालिनी यादव उम्मीदवार है. यदि शालिनी भी अपना नामांकन वापस ले लेती तो उनका पर्चा भी निरस्त हो जाता. 

Tags:    

Similar News