PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति आगमन को लेकर कमिश्नर ने काशीवासियों से की यह अपील

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर ...;

Update: 2018-03-11 08:07 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आगमन पर स्वागत, स्वच्छता, और सुरक्षा की काशीवासियों से कमिश्नर ने अपील किया है। 
कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि 12 मार्च सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों वाराणसी आ रहे है। विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाने जानी वाली काशी अपने मेहमानवाजी एवं अतिथि देवों भवः के लिये पूरी दुनिया में जानी-पहचानी जाती हैं। उन्होने काशीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि काशी की पहचान के अनुरूप अतिथि का स्वागत करे तथा सहभागिता सुनिश्चित करे।
उन्होने लोगो से यह भी अपील किया है कि 12 मार्च सोमवार को यातायात को सामान्य बनाये रखने हेतु लागू रूट डाइवर्जन के अनुरूप यातायात व्यवस्था में सहयोग करे। सड़को को साफ-सुथरा रखने में प्रशासन का सहयोग करते हुए दिन में कूड़े एवं घरो की गदंगी सड़को पर कदापि न फेके।
सड़क, गली सहित सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस किसी भी वस्तु सहित अजनवी एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के साथ 100 नं0 पर अवश्य दें।

Similar News