वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटा प्रशासन!

Update: 2018-12-05 07:04 GMT
वाराणसी : बाबरी मस्जिद गिराने की बरसी के दिन 6 दिसंबर को एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। वाराणसी प्रशासन को आज एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम धमाका करने की बात कही गई है। हालांकि धमकी देने वाले शख्‍स ने पत्र में अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है। हालांकि प्रशासन इस बारे में किसी भी तरीके की ढिलाई नहीं बरत रहा है।

वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि धमकी भरे पत्र को देखते हुए शहर के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि जानबूझ कर किसी ने माहौल को खराब करने के लिए यह साजिश रची है। 



Similar News