सेल्फी के चक्कर मे युवक पहुंचा हवालात

Update: 2017-12-23 17:25 GMT
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाने की तो कई घटनाएं हुईं हैं, लेकिन वाराणसी में एक युवक को सेल्फी लेने के चक्कर में हवालात की हवा खानी पड़ी। मामला लंका थाना क्षेत्र के लंका बाजार का है। 
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में लंका पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था अभियान में एसीएम प्रथम, सीओ भेलूपुर व वीडीए के अधिकारियों के साथ साथ लंका थाने की फोर्स थी।
अतिक्रमण की जद में आए दुकान मालिकों को जब एसीएम प्रथम और सीओ भेलूपुर चेतावनी देकर अतिक्रमण हटवा रहे थे तभी अचानक एक युवक आया और अभियान के बीच सेल्फी लेने लगा।आरोप है कि युवक पर सेल्फी की दीवानगी इस कदर छाई हुई थी कि अतिक्रमण दस्ते के साथ चल रही महिला सिपाहियों के साथ भी सेल्फी लेने लगा।
सेल्फी ले रहे युवक की हरकत सिपाहियों को नागवार गुजरी उन्होंने पकड़कर उसे लंका एसओ संजीव मिश्रा के पास ले गए। जहाँ एसओ ने युवक को थाने की हवालात में डालवा दिया। पूछ ताछ के दौरान पता चला कि युवक ने शराब पी रखी है। उसका नाम विकास सिंह है। वह सुंदरपुर का रहने वाला है।



 


Similar News