बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज के वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल जाने योगी आदित्यनाथ

सीएम ने चिकित्सकों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Update: 2019-06-22 11:01 GMT

गोरखपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से वहा पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। हर रोज एक दो बच्चो की मौत की खबर आ रही है। अभी तक वहा पर 129 बच्चों की मौत की खबर आ चुकी है। इसी को देखते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किये। और वहा  के NICU, ICU वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल जाना व मेडिकल कॉलेज द्वारा दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सकों को सभी मरीजों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बतादें कि राज्य द्वारा संचालित बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर तरल ऑक्सीजन की कमी के कारण 10 व 11 अगस्त, 2017 को करीब 60 बच्चों की मौत हो गई थी। तब योगी सरकार पर तमाम तरह के सवालों के जवाब देना पड़ा था। 

Tags:    

Similar News