संविदा कर्मचारी इस राज्य में नहीं होंगे नियमित, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ SC पहुंची सरकार

राजस्थान,उड़ीसा में संविदा कर्मचारी नियमित हो चुके है और इससे पहले तेलंगाना,पंजाब में भी संविदा कर्मचारी नियमित किए जा चुके है।

Update: 2022-10-25 11:13 GMT

देहरादून: जब पूरे देश में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की बात की जा रही है। वहीं बीजेपी शासित उत्तराखंड में संविदा कर्मियों के फ़ेवर में आए हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने पहुंची है। 

मिली जानकारी के मुताबिक अब संविदा कर्मचारी उत्तराखंड में नियमित नहीं होंगे। अभी कुछ समय पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशानुसार सरकार संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात कही। सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ SC पहुंच गई। फिलहाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में संविदा कर्मियों के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

राजस्थान,उड़ीसा में संविदा कर्मचारी नियमित हो चुके है और इससे पहले तेलंगाना,पंजाब में भी संविदा कर्मचारी नियमित किए जा चुके है। देश के चार राज्यों में संविदा कर्मी नियमित कीये जा चुके है। 

Tags:    

Similar News