सुसाइड नोट में मम्मी पापा सॉरी लिखकर बेटे ने लगा ली फांसी, जिसने भी सुसाइड नोट पढ़ा वो रो पड़ा

Update: 2022-11-08 08:48 GMT

हल्द्वानी।यहां एक बेटे ने अपने मां-पिता की सेवा न कर पाने से आहत होने के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना। यह सुसाइड नोट जिसने भी पढ़ा वही रोने लगा। 

मामला कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी का है। दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अमन कोश्यारी (24) पुत्र त्रिलोक सिंह कोश्यारी यहां दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक प्लाइंट में काम करता था। काठगोदाम के टैगोर कालोनी में किराए पर रहता था। बताया जाता है कि सोमवार को अमन काम पर नहीं पहुंचा। ज्यादा देर हुई तो सहकर्मी ने अमन को फोन किया। कई फोन करने के बाद भी जब अमन का फोन नहीं उठा तो एक सहकर्मी अमन के कमरे में पहुंचा और वहां का नजारा देख कर उसके होश फाख्ता हो गए।

अंदर का अमन का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। कुछ ही देर में एसआई महेंद्र राज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को नीचे उतारा और वहीं पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमें अमन ने लिखा 'मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना।' जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tags:    

Similar News