मसूरी पहुंचे पीएम मोदी, रूबरू हुए आईएएस अफसरों से

देहरादून से मसूरी तक पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। एसपीजी की टीम ने एलबीएस अकादमी को पूरी तरह से अपनी निगरानी में रखा है। अकादमी से लेकर हैप्पी वैली तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान नजर रख रहे हैं।;

Update: 2017-10-26 11:29 GMT

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज मसूरी पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से मोदी पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से मसूरी पहुंचे। देहरादून से मसूरी तक पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं। एसपीजी की टीम ने एलबीएस अकादमी को पूरी तरह से अपनी निगरानी में रखा है। अकादमी से लेकर हैप्पी वैली तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान नजर रख रहे हैं। पोलो ग्राउंड को छावनी में तब्दील है।  

गुरुवार दोपहर शहर के जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। 2.10 बजे प्रधानमंत्री एलबीएस अकादमी पहुंचे, जहां 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। कालिंदी गेस्ट हाउस और सरदार पटेल सभागार में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों से पीएम की वार्ता होगी। शाम को प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष प्रस्तुत किया जाएगा।

रात 9.30 बजे अधिकारियों के साथ भोज के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम भी अकादमी परिसर में ही करेंगे। 27 अक्तूबर की सुबह छह बजे पीएम मोदी प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ योग और उसके बाद घुड़सवारी करेंगे। साढ़े नौ बजे नए ऑडिटोरिम का शिलान्यास होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री हम होंगे कामयाब फिल्म भी देखेंगे। इसके बाद चितंन निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। दोपहर 12.15 बजे से एक बजे तक पीएम संर्पूणानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगे।

बॉर्डर पर हाई एलर्ट

पीएम मोदी के दून में आज से शुरू हो रहे दौरे के लिए जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिला बार्डर पर सख्त चेकिंग के साथ ही होटल-ढाबों को पुलिस खंगाल रही है। मसूरी के होटलों में संदिग्धों को देखते हुए पुराने पर्यटकों का रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है। पीएम के दौरे को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाइयों के साथ ही बाहरी एजेंसियां मैनुअल और सर्विलांस के जरिए संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। जिले के बार्डरों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। मसूरी जाने वाले सभी रूटों पर भी पुलिस चेकिंग कर रही है। उधर, जौलीग्रांट से पीएम का चॉपर मसूरी नहीं जा पाया तो पुलिस ने सड़क मार्ग से ले जाने के लिए भी तैयारी कर ली है। इसके लिए फ्लीट व प्लान तैयार है।

Similar News