आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत

Arun Mishra
12 April 2022 2:41 AM GMT
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत
x
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है।

Train Accident in Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे। उस वक्त दूसरी दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस के चपेट में ये लोग आ गई। मौके पर राहत कार्य जारी है।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी जारी रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस तकनीकी समस्या के कारण बटुवा गांव के करीब रूकी हुई थी। ट्रेन रूके होने से कुछ लोग उतरकर, दूसरे ट्रैक पर खड़े थे। उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर कोणार्क एक्सप्रेस आ रही थी। ऐसे में ट्रैक पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।

इस बीच मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story