Begin typing your search...
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में लगी आग, करोड़ों की क्षति का अनुमान
खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की खबर नही आई है।

आंध्राप्रदेश। आग का भयंकर ताडंव देखने को मिल रहा है, जहाँ देखकर लोंगों की हिम्मत जबाब दे रही थी, आग इतनी भयंकर थी कि पास जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे फायर बिग्रेड के कर्मचारी।
अभी आग बुझ नही रही पा रही थी कि तब तक दूसरी जगह लगने खबर सामने आ रही है। आंध्राप्रदेश के पूर्वी गोदावरी में आज अंबाजीपेटा में एक टायर कारखाने में आग लग गई। आग में 1 करोड़ रुपये का टायर क्षतिग्रस्त हो जाने की खबर है। खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की खबर नही आई है।
आपको बतादें कि पिछले दिनों सूरत में कोचिंग रुम में आग लग जाने से 23 बच्चों कि जान चली गई थी। जबकि दिल्ली में आज सवेरे सवेरे एक गर्ल्स होस्टल में भी आग लगने की खबर मिली जहाँ रेस्क्यू के बाद पचास लडकियों को सुरक्षित निकाला गया जबकि एक लडकी ने छत से छलांग लगा दी।
Next Story