अरुणाचल प्रदेश

उग्रवादी हमला में विधायक समेत 11 की हत्या, राजनाथसिंह ने किया दुःख व्यक्त

Sujeet Kumar Gupta
21 May 2019 6:55 PM IST
उग्रवादी हमला में विधायक समेत 11 की हत्या, राजनाथसिंह ने किया दुःख व्यक्त
x
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उग्रवादी हमले में हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा दोषियों को बख्शा नही जायेगा ।

अरुणाचल प्रदेश । अरुणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के खोंसा पश्चिम विधायक तिरोंग अबोह समेत 11 लोगों की मंगवार को उग्रवादियों ने हमला कर हत्या कर दी। हमले के पीछे एनएससीएन उग्रवादी संगठन को जिम्मेदार समझा जा रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराद संगमा ने घटना पर दुख जताया है और प्रधानमंत्री कार्यालय से हमले के लिए जिम्मेदार समूह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है ।

आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने उग्रवादी हमले में हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करार दिया है। सिंह ने कहा कि वह इस घटना से क्षुब्त तथा स्तब्ध हैं। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति को अस्थिर करने की क्रूर कोशिश है। इस घृणित अपराध के दोषियों को बख्शा नही जायेगा। उन्होने शोकगुल परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की ।

Next Story