धर्म-कर्म

पुरुषों को कभी किसी को नही बतानी चाहिए यह बातें तो जानिए..

Desk Editor
22 Sep 2022 10:17 AM GMT
पुरुषों को कभी किसी को नही बतानी चाहिए यह बातें तो जानिए..
x

भारत के महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने मुसीबतों, अपमान, नुकसान से बचने के लिए कई जरूरी बातें बताई हैं, जिन पर अमल करके सफल, सम्मांनजनक जीवन जिया जा सकता है. चाणक्यक नीति में महिलाओं और पुरुषों के लिए भी कुछ खास नीतियां बताई गई हैं,

इनका पालन न करना मुसीबत में डाल सकता है. चाणक्यष नीति में पुरुषों को अपनी कुछ बातें हमेशा राज रखने के लिए कहा गया है. वरना इन बातों के उजागर होने पर वे अपना मान-सम्मांन खो देंगे और जिंदगी भर सिर उठाकर नहीं जी पाएंगे. पुरुष हमेशा गुप्तर रखें ये बातें पुरुषों को अपने सबसे करीबी दोस्त और अपने परिवार तक से ये बातें शेयर नहीं करनी चाहिए. क्योंंकि ये बातें गलती से भी उजागर हो गईं तो वे सम्मा न खो बैठते हैं. -

यदि पत्नी से झगड़ा हो जाए या आप दोनों की कोई भी निजी बात हो ये बातें कभी अपने करीबी दोस्तै को भी न बताएं. अपनी पत्नी और अपने बीच की बातों को दूसरों को बताना बदनामी का कारण बनता है. इससे पति-पत्नीी दोनों का सम्मा न खत्मी हो जाता है. - यदि कभी आपका अपमान हो भी जाए तो ये बात कभी किसी को न बताएं.

अपने अपमान की बात दूसरों को बताना आपके बचे-खुचे सम्मा न को भी खत्मत कर देता है. लिहाजा कोई कितना भी अच्छात दोस्त या परिजन क्यों न हो, उसे अपमान की बात न बताएं. - कमजोर व्य क्ति को हर कोई दबाने की कोशिश करता है. लिहाजा अपनी कमजोरियां कभी किसी को न बताएं. ऐसा करने से आपका दुख कम होने की बजाय बढ़ जाएगा.

लोग आपकी कमजोरियों का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. - अपने पैसे के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए.

कई तरह की मुसीबतों से लड़ने में धन एक उपयोगी चीज साबित हो सकता है. यदि आपके पास ढेर सारा पैसा है और आप अपने करीबियों को यह बात बता दें तो वे उसे हथियाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दें. जाहिर है बिना धन के आपका कोई सम्माउन भी नहीं रहेगा

Next Story