
जानें- क्या कहता है आपका ( शुक्रवार 09 फरवरी 2018) का राशिफल - Page 2
तुला - आज आपके सितारे कुछ यूँ बता रहे है कि किसी मित्र का आगमन हो सकता है. रहन-सहन कष्टप्रद हो सकता है. पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- आज आपके सितारों के अनुसार मानसिक शांति रहेगी. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
धनु - आज आपके सितारे कहते है कि रोजमर्रा के कार्यों में व्यवधान आएंगे. सम्पत्ति के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे. नदी या जलाशय आदि में स्नान से बचें. जल दुर्घटना के योग हैं.
मकर - आज आपके सितारे कहते है कि अपनी भावनाओं को वश में रखें. क्रोध के अतिरेक से बचें. किसी सम्पत्ति या भवन से आय के साधन बन सकते हैं.
कुंभ- आज आपके सितारे कहते है कि माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी.
मीन - आज आपके सितारों के अनुसार भाइयों से विवाद की स्थिति बन सकती है. कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकते हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.




