
धर्म-कर्म
फरवरी के इस खास अवधि में आपकी लव लाइफ कैसी रह सकती है!
शिव कुमार मिश्र
4 Feb 2018 12:17 PM IST

x
फरवरी 2018 की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना बेहतर जाय इसके लिए जरूरी है कि इस महीने होने वाले घटनाक्रमों का पूर्वानुमान लगाकर, सही प्लानिंग करके उसके अनुसार काम किया जाय। इस मामले में ज्योतिष और राशिफल हमारे लिए पूर्वानुमान लगाने का एक अच्छा जरिया हैं। तो आइए फ़रवरी 2018 के राशिफ़ल की चर्चा करते हुए जानते हैं कि यह महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा। और सबसे पहले चर्चा आपके स्वास्थ्य की …
स्वास्थ्य:-
स्वास्थ्य के मामले में इस महीने आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने की शुरुआत अच्छी रह सकती है लेकिन मासांत में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होने से बचना होगा। आइए अब बात करे लें आपके शिक्षा की।
शिक्षा:-
शिक्षा के मामले में इस महीने अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे लेकिन मासांत में मेहनत का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत रहेगी। और आइए अब बात कर ली जाए आपके काम धंधे की
काम धंधा:-
काम धंधे के मामले में महीना अच्छा रह सकता है। विशेषकर यदि आप बौद्धिक कामों से जुड़े हैं तो महीने का पहला भाव व नौकरी पेशा के लिए महीने का दूसरा भाग अच्छा रहेगा। और अब बात कर ली जाए आपके आर्थिक मामलों की।
अर्थव्यवस्था:-
आर्थिक मामलों के लिए महीना अनुकूल रह सकता है। शुरुआती दिनों में आमदनी के नए श्रोत मिल सकते हैं वहीं यदि आप लोन के लिए प्रयासरत हैं तो मासांत में अच्छे परिणाम दे सकता है। आइए अब आपके निजी जीवन यानी प्रेम और दांपत्य के बारे में जान लिया जाए
प्रेम और दांपत्य:-
निजी मामलों के लिए शुरुआती सप्ताह अनुकूल है अत: महत्त्वपूर्ण बातें इसी समय कर लेनी चाहिए। बाकी के दिनों में कुछ कुछ अनबन रह सकती है। ऐसे में खुद को अहंकारी होने से बचाएं और साथी की पूरी बातें ध्यान से सुनें, इसके बाद ही कोई रिस्पॉन्स दें। आइए बात कर ली जाए आपके भाग्य स्टार्स की।
भाग्य स्टार्स:-
आपके व्यक्तिगत जन्मांक की दशाओं के परिणाम के इतर ग्रहों के गोचरों की माने तो इस महीने आपको 5 में से 3.5 स्टार्स मिल रहें हैं। और अब बात कर ली जाय उपायों की।
उपाय:-
उपाय के रूप में नियमित रूप से गणेश नाम का जप करें और भगवान कृष्ण की भी पूजा अर्चना करें। उम्मीद है इन उपायों को करके आप बेहतर लाभ प्राप्त करेंगे।
तो आशा है इस राशिफल के माध्यम से आप अपने फ़रवरी के महीने को बेहतर ढ़ंग से प्लान करके बेहतर नतीजे पाएंगे। हमारी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं…चलते चलते आपसे आग्रह कर लूं कि यदि आपने हमारे चैनल "विप्रांजली टी.वी. को अभी तक सब्सक्राइब या फ़ॉलो नहीं किया है तो अभी…तुरंत कर लीजिए। क्योंकि नेक काम में देरी नहीं करनी चाहिए।
Next Story




