
धर्म-कर्म
कैसा बीतेगा यह सप्ताह आपका:- रविवार 09 मई 2021 से शनिवार 15 मई 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल - Page 12
Shiv Kumar Mishra
9 May 2021 9:17 AM IST
मीन राशि:- सप्ताह में प्रारम्भ के तीन दिन विशेष सावधानी बरतें, कार्य हानि, वाद-विवाद का योग बन रहा है। अपनी प्रिय वस्तुओं को सम्भाल कर रखें, सप्ताह मध्य में स्थिति नियंत्रण में आने लगेगी परन्तु तभी भी सावधानी अपेक्षित है।
स्वास्थ्य:- इस सप्ताह स्वास्थ्य परीक्षण कराने में देरी न करें।
व्यवसाय:- सप्ताह के अंतिम तीन दिन बिगड़े कार्य बनने लगेगें, विघ्न-बाधाएं समाप्त होंगी, मन में नई लाभकारी योजनाऐं बनेंगी।यात्रा - इस सप्ताह यात्रा न करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाऐं।
शिक्षा:- यह सप्ताह मिला-जुला प्रभाव लेकर आएगा।
उपाय:- इस सप्ताह प्रतिदिन तुलसी पर दीपक जलाऐं व आरती करें।
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Next Story




