राष्ट्रीय

बाबा रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर गिरिराज सिंह का भी आया बयान

Sujeet Kumar Gupta
28 May 2019 6:27 AM GMT
बाबा रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर गिरिराज सिंह का भी आया बयान
x
सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये।

पटना। 17वीं लोकसभा में भाजपा को मिली प्रचंड जीत मिली है। उसी में बेगूसराय से भाजपा सांसद, गिरिराज सिंह नें जनसंख्या नियंत्रण पर बाबा रामदेव के बयान को सकारात्मक दृष्टी से देखा है। और देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक हैं।

आपको बतादें कि योग गुरु रामदेव ने पिछले दिनों रविवार को हरिद्वार में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वामी रामदेव ने कहा था कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून होना चाहिए। और बाबा ने कहा कि दो बच्चों के बाद पैदा होने वाले बच्चे को मताधिकार, चुनाव लड़ने के अधिकार तथा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए। कि जिस तरह से देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसके लिये भारत तैयार नहीं है और किसी भी दशा में भारत की आबादी 150 करोड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हालाकिं स्वामी रामदेव ने ये भी कहा था, 'यह तभी हो सकता है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story