
बिहार
छपरा-सूरत एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Special Coverage News
31 March 2019 10:47 AM IST

x
रेल की पटरी में दरार होने की सूचना पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।
बिहार : इस समय की बड़ी ख़बर बिहार से आ रही है. छपरा-बलिया के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। हालांकि इस घटना में अभीतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभीतक मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा छपरा और बलिया स्टेशन के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी। इसी दौरान रेल की पटरी में दरार होने की सूचना पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।
Four injured after more than 10 coaches of Tapti-Ganga express train derail near Gautam Asthan,Chhapra in Bihar pic.twitter.com/UuTDn8vD32
— ANI (@ANI) March 31, 2019
Next Story