
Archived
बिहार में हादसा : गंगा में नाव डूबने से 5 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
Arun Mishra
31 Jan 2018 12:31 PM IST

x
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना के पास स्थित फतुहा में नाव के डूबने से 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
पटना : बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित फतुहा में नाव के डूबने से 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है। अन्य की तलाश जारी है। मौके पर पहुंचा बचाव दल राहत कार्य में जुटा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाव में करीब 15 लोग सवार थे। क्षमता से अधिक भार होने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा नदी में समा गई।
#Bihar: 5 dead after boat carrying 15 people capsized in river Ganga in Patna's Fatuha. Rescue operation underway,
— ANI (@ANI) January 31, 2018
वहीँ, बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने का एलान किया है।
विस्तृत खबर के लिए बने रहें हमारे साथ...
Next Story




