बिहार

बिहार में बड़ा हादसा, रोहतास में नैशनल हाइवे 2 पर बस और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत, 12 लोग घायल

Arun Mishra
23 Feb 2020 12:41 PM IST
बिहार में बड़ा हादसा, रोहतास में नैशनल हाइवे 2 पर बस और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत, 12 लोग घायल
x
यह हादसा शिवसागर ब्लॉक स्थित किरिहिरि में हुआ है?

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में रविवार को नैशनल हाइवे 2 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा शिवसागर ब्लॉक स्थित किरिहिरि में हुआ। सड़क हादसे के बाद मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले के होश फाख्ता हो गए। टीम आननफानन मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

इस घटना की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकती है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।



Next Story