बिहार

बिहार : मोतिहारी के ईंट भट्ठा चिमनी हादसे में 9 मजदूरों की मौत, दर्जनों लोग जख्मी, पीएम मोदी ने जताया शोक

Arun Mishra
24 Dec 2022 12:04 PM IST
बिहार : मोतिहारी के ईंट भट्ठा चिमनी हादसे में 9 मजदूरों की मौत, दर्जनों लोग जख्मी, पीएम मोदी ने जताया शोक
x
बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हुआ है.

बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हुआ है. मोतिहारी के रामगढ़वा में ईंट भट्टा चिमनी में आग लगने से विस्फोट हो गया। जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 2 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हैं। हादसा रामगढ़वा थाना क्षेत्र का है। घायलों को रक्सौल के एक निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई है। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ईट भठ्ठे की चिमनी में जैसे ही आग लागया गया तो वैसे ही चिमनी का बामा फट गया और इसके मलबे में दबकर नौ लोग मर गए। यह ईंट चिमनी चम्पापुर रोड में स्थित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. ट्विटर पर एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. PMNRF की तरफ से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."

चिमनी मालिक की मौत हो गई है

इस घटना में चिमनी मालिक इरशाद की घटना स्थल पर मौत हो गई है। चिमनी के सह पार्टनर नुरुल हक भी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान घटना स्थल पर पंहुच गए। आधे दर्जन लोग आई सी यू में हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार भठ्ठा में आग लगाने के अवसर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया था जहां भोज का आयोजन भी किया गया था। साथ ही भठ्ठे पर कार्य करने वाले लोग भी मौके पर उपस्थित थे. अभी मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Next Story