
बिहार सरकार में महिला मंत्री संजू वर्मा पर जानलेवा हमला, 3 जवान घायल

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास रविवार को समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर सड़क हादसे से नाराज लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में तीन जवान घायल हो गए हैं। मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
बेगूसराय से पटना लौटने के क्रम में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। आगे-पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी रहने के बावजूद मंत्री के वाहन पर भीड़ द्वारा जमकर हमला किया गया। मंत्री को सीट के नीचे बैठा कर सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित बचाया। मंत्री के वाहन पर दर्जनों ईंट पत्थर फेंके गए। मंत्री के काफिले के साथ चल रही एस्कॉर्ट जीप और समस्तीपुर जिला की पुलिस ने उनको किसी तरह सुरक्षित निकाला। मंत्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन हादसे के बाद मंत्री बहुत डर गई थी।
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर रखा था और ईंट पत्थर बरसने शुरू हो गए। मंत्री कुछ समझ पाती इससे पहले ईंट पत्थरों की बरसात शुरु हो गई। मंत्री ने बताया कि उनकी गाड़ी के अलावा एस्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। मंत्री के अनुसार उनकी सुरक्षा में लगे 3 जवान जख्मी हुए हैं।
दरअसल मंत्री का काफिला समस्तीपुर के दलसिंहसराय से गुजर रहा था। काफिला गुजरने से पहले वहां पर एक सड़क दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना से नाराज लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच मंत्री का काफिला वहां पहुंच गया। समस्तीपुर पुलिस की लापरवाही भी इस मामले में उजागर हो रही है। मंत्री के मूवमेंट की जानकारी स्थानीय थाना को होने के बावजूद भी प्रदर्शन वाली जगह से मंत्री के काफिले को गुजरने दिया जाना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।




