बिहार

अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर

Desk Editor
26 Aug 2022 7:45 AM GMT
अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा के नए स्पीकर
x

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज शुक्रवार को विधानसभा में नए स्पीकर का निर्वाचन हो गया है. विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी के नाम पर मुहर लगाई गई है. वो आज से अपना पद संभालेंगे. बता दें कि गुरुवार को केवल उन्होंने ही एकमात्र नामांकन किया था. उनके नामांकन के बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया.

बुधवार को विजय कुमार सिन्हा ने दिया था इस्तीफा बता दें कि बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने से पहले उन्होंने अपने भाषण में नीतीश कुमार के पाला बदल कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने के लिए उन पर खूब तंज किया था. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी बधाई अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मे कहा कि भाजपा विधायक दल और बिहार की जनता की ओर से आपको बधाई देते हैं

. बिहार की 13 करोड़ जनता आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. आप राजेंद्र बाबू की धरती सिवान की माटी के संकल्प को साकार करेंगे. लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी बता दें कि अवध बिहारी चौधरी के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से बेहद स्नेहपूर्ण संबंध रहे हैं. आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता उनकी विशेष पहचान रही है

. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सिवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. जिसके बाद साल 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा था. लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. बता दें कि अवध बिहारी चौधरी राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं

Next Story