बिहार

बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार: तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखिए- पूरी लिस्ट

Arun Mishra
16 Aug 2022 6:51 AM GMT
बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार: तेज प्रताप समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखिए- पूरी लिस्ट
x

बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्री मंगलवार को महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नई बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) में शपथ ले रहे हैं। राज्‍यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) नए मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं। मंत्रिमंडल में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की हिस्‍सेदारी अधिक है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड (JDU) दूसरे नंबर पर है।'

विधानसभा के स्‍पीकर आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) बनाए जाएंगे। तबीयत खराब रहने के कारण लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

पहले समूह में पांच मंत्रियों ने ली शपथ। इसमें विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव शामिल रहे।

बिजेंद्र यादव सुपौल से तो तेज प्रताप हसनपुर से विधायक

मंत्री पद की शपथ लेने वाले बिजेंद्र यादव सुपौल से तो आलोक मेहता उजियारपुर से विधायक हैं। तेज प्रताप यादव समस्‍तीपुर के हसनपुर से विधायक हैं। लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके तेज प्रताप महागठबंधन की पिछली सरकार में स्‍वास्‍य मंत्री रह चुके हैं। प्रो. अफाक आलम पूर्णिया के कसबा से विधायक हैं।

लेसी सिंह, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी व सुरेंद्र यादव ने ली शपथ

दूसरे समूह में लेसी सिंह, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी व सुरेंद्र यादव व रामानंद यादव ने ली मंत्री पद की शपथ। श्रवण कुमार नालंदा से विधायक हैं।

मदन सहनी, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, संतोष सुमन व संजय झा ने ली शपथ

तीसरे समूह में मदन सहनी, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, संतोष सुमन व संजय झा ने ली मंत्री पद की शपथ। ललित यादव अब तक छह बार विधायक रहे हैं। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन बिहार विधान परिषद के सदस्‍य हैं।

अनिता देवी, जीतेंद्र राय, जयंत राज, जमां खान ने ली शपथ

शीला मंडल, सुमित कुमार सिंह, प्रो. चंद्रशेखर, मो. शहनवाज व समीर महासेठ बने मंत्री

शीला मंडल, सुमित कुमार सिंह, प्रो. चंद्रशेखर, समीर महासेठ एवं शहनवाज बने मंत्री। समीर महासेठ दो बार विधायक व एक बार विधान पार्षद रहे हैं। वर्तमान में मधेपुरा से आरजेडी विधायक प्रो. चंद्रशेखर तीन बार के विधायक हैं। पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह चकाई से विधायक हैं। वे दो बार से विधायक हैं।

Next Story