बिहार

बिहार : खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं की रिबेट बकाया रकम अविलंब भुगतान करे सरकार

Desk Editor
2 Oct 2021 1:46 PM GMT
बिहार : खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं की रिबेट बकाया रकम अविलंब भुगतान करे सरकार
x
खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं की रिबेट बकाया रकम अविलंब भुगतान की जाए और 10% रिवेट खादी की खुदरा बिक्री पर देने का प्रावधान किया जाए

पटना : ग्राम निर्माण मंडल खादी ग्रामोद्योग भंडार, उज्जैन मार्केट, डाकबंगला रोड, पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वीं जयंती समारोह प्रभाकर कुमार, अध्यक्ष, ग्राम निर्माण मंडल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई जिसका उद्घाटन मुकेश सहनी, माननीय मंत्री, मत्स्य एवं पशुपालन, बिहार सरकार ने फीता काटकर किया । साहनी ने पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी की राहों पर चलना ही उनके प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होती है। उन्होंने कहा कि खादी संस्थाओं की समस्या के निराकरण के लिए हम उद्योग मंत्री से चर्चा करेंगे और जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान किया जायेगा ।

प्रभाकर कुमार, अध्यक्ष , ग्राम निर्माण मंडल ने सरकार से मांग की कि खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं की रिबेट बकाया रकम अविलंब भुगतान की जाए और 10% रिवेट खादी की खुदरा बिक्री पर देने का प्रावधान किया जाए ताकि खादी मॉल में दिए जा रहे 30% के बराबर खादी संस्थाएं खादी की बिक्री पर छूट दे सकें। अगर ऐसा नहीं होता है तो खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं को काफी क्षति होगी और कत्तिन , बुनकर तथा अन्य काम के रोजी-रोटी पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। इन मांगों पर श्री सहनी ने आश्वासन दिया कि सरकार से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगे।

उक्त कार्यक्रम का संचालन दिलीप मंडल ,कोषाध्यक्ष , ग्राम निर्माण मंडल ने किया इस अवसर पर बिनोद, मंत्री, बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि, उषा कुमारी चौधरी, सामाजिक नेत्री , माखनलाल दास, परामर्शी , खादी ग्रामोद्योग समिति, सुरेंद्र सुमन आदि ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में श्री सहनी के सहयोगी ब्रह्मदेव चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वैद्यनाथ साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मधुकर आनंद, प्रदेश प्रवक्ता, अर्जुन साहनी , पटना जिला अध्यक्ष, राजकुमार साहनी, प्रदेश युवा सचिव सहित प्रोफेसर अरुण कुमार कामेश्वर प्रसाद, अनिता कुमारी, मोहन प्रसाद ,संजय रजक आदि गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर अपना विचार व्यक्त किया।

Next Story