Archived

बिहार में शराब तस्करों से मुठभेड़ में हवलदार की मौत, 50 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग

Vikas Kumar
28 Nov 2017 12:45 PM IST
बिहार में शराब तस्करों से मुठभेड़ में हवलदार की मौत, 50 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग
x
बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक हवलदार की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में...

समस्‍तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक हवलदार की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में थानाध्यक्ष घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरायरंजन थाना क्षेत्र के इन्द्रवारा केवल में पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना प्रभारी अपने कुछ साथियों के साथ देर रात छापा मारने पहुंचे गए।

सूचना स्थल पर उनको आते देख तस्करों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें हवलदार अनिल कुमार की मौत हो गई। जबकि थाना प्रभारी मनोज सिंह घायल हो गए। इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन उनके आने से पहले शराब तस्कर फरार हो चुके थे। उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और तस्करों के बीच करीब 50 राउंड फायरिंग की सूचना है।

Next Story