बिहार

शराब निर्माण, बिक्री करनेवालों पर होगी विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई- डीएम

सुजीत गुप्ता
30 Nov 2021 12:40 PM GMT
शराब निर्माण, बिक्री करनेवालों पर होगी विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई- डीएम
x

मुंगेर। उत्पाद के तहत मद्य निषेद्य अभियान लगातार सख्ती से चलाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि सूचनाओं का सभी स्तर पर संग्रहन करें एवं इसका छापेमारी में प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण अभियान है। इस सामाजिक कुरीति में समाज के सभी वर्ग में अपनी सहमति दी है। यदि कोई चोरी छिपे इस सामाजिक कुरीति के धंधे में लगे हुए है या सेवन कर रहे है तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित कर ले कि किसी प्रकार का कोई देशी शराब निर्माण नहीं हो रहा है। सरकार इसे काफी गंभीरता एवं सूक्ष्म स्तर पर माॅनिटेरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि सक्रिय होकर स्थानीय स्तर पर निगरानी रखे। आज मद्य निषेद्य को लेकर नशा मुक्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रवाना किया। यह जागरूकता वाहन अगले दो माह तक प्रत्येक पंचायत में धूम धूम कर जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष इसकी सतत माॅनिटेरिंग करते रहेगे। जिला पदाधिकारी ने शराबबंदी एवं उत्पाद के सकारात्मक पहलू को बताते हुए कहा कि सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। गरीब, वंचित युवक, शराब निर्माण एवं बिक्री में लिप्त न रहे। पकड़े जाने पर कठोरतम कारावास की सजा होती है। विकल्प के रूप में सरकार ने उनके रोजगार के लिए कई प्रकार की प्रशिक्षण और ऋण मुहैया कराती है। वैसे लोगों से अनुरोध किया गया कि आवेदन संबंधित प्रखंड कार्यालय में दे। उन्हें उद्योग, नियोजन, आत्मा, मत्स्य, गव्य विकास, कौशल विकास, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना आदि के माध्यम से रोजगार मुहैया करायी जायेगी।

जिला पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष/अंचलाधिकारी को वैसे स्थान/समूह को चिह्नित करने का निदेश दिया गया। जहां इस तरह के व्यवसाय में लिप्त है। वहां स्वास्थ्य, कृषि, जीविका, आत्मा, कौशल केन्द्र द्वारा कैंप लगाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर कदम पर इनके उज्जवल भविष्य हेतु प्रयासरत है। साथ ही इस गैर कानूनी धंधे में शराब निर्माण, बिक्री, सेवन से संबंधित लोगों की सूचना टाॅल फ्री नम्बर 15545 या 1803456268 दे।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story