Archived

बिहार टॉपर घोटाला : ED ने आरोपी बच्चा राय की 4.53 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Vikas Kumar
31 March 2018 12:09 PM IST
बिहार टॉपर घोटाला : ED ने आरोपी बच्चा राय की 4.53 करोड़ की संपत्ति की जब्त
x
बिहार टॉपर घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी ने घोटाले के मास्टरमांइड बच्चा राय की साढे चार करोड रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है।

पटना : बिहार टॉपर घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी ने घोटाले के मास्टरमांइड बच्चा राय की साढे चार करोड रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने बच्चा राय के साथ ही उसके परिजनों की सपंति भी जब्त की है।

बच्चा राय पर स्कूली बच्चों को टॉप कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है। इस पर आरोप यह भी है कि इसी से उसने करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी बच्चा राय की 4.53 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उनमें हाजीपुर, भगवानपुर और महुआ के 29 प्लॉट शामिल हैं। और हाजीपुर में स्थित उसके दो मंजिला मकान को भी अटैच किया गया है। साथ ही पटना का भी एक फ्लैट अटैच किया गया है।

इतना ही नहीं ईडी ने करीब 10 बैंक खातों को भी सीज किया है और उसके ट्रस्ट की जांच अभी जारी है। बता दें कि इस घोटाले के उजागर होने के बाद आरोप सही पाए जाने पर बच्चा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और अभी वह जेल में ही है।

Next Story