

x
"झूठ अगर शोर करेगा तो लालू भी पुरज़ोर लड़ेगा .. मर्ज़ी जितने षड्यंत्र रचो, लालू तो जीत की ओर बढ़ेगा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद एक के बाद एक रोज नया ट्विट हो रहा है. आज भी लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हेंडिल से एक ट्विट किया गया है. जिसमें लिखा है बिहार का बच्चा-बच्चा लालू है, चप्पा-चप्पा लालू है.
लालू के ट्विटर से ही एक और ट्विट किया गया है.
"झूठ अगर शोर करेगा. तो लालू भी पुरज़ोर लड़ेगा ..
मर्ज़ी जितने षड्यंत्र रचो, लालू तो जीत की ओर बढ़ेगा
अब, इंकार करो चाहे अपनी रज़ा दो
साज़िशों के अंबार लगा दो जनता की लड़ाई लड़ते हुए लालू तो बोलेगा चाहे जो सजा दो"
इन सब बात के बाद एक बात जरुर है कि आप बिहार में फिर एक बार राजनैतिक धुर्वीकरण होगा. इससे किसी एक पार्टी को बड़ा झटका लगेगा तो दूसरी पार्टी के हाथ में सत्ता आएगी. बदले की राजनीत से माहौल बिलकुल अलग नजर आएगा.
Next Story




