Archived

BJP नेता ने तेजप्रताप को थप्पड़ मारने पर रखा 1 करोड़ का इनाम, मची खलबली

Vikas Kumar
24 Nov 2017 1:30 PM IST
BJP नेता ने तेजप्रताप को थप्पड़ मारने पर रखा 1 करोड़ का इनाम, मची खलबली
x
तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में उनको घर में घुसकर मारने की धमकी दी, जिसके बाद से ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है, अब बीजेपी नेता...

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में उनको घर में घुसकर मारने की धमकी दी, जिसके बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। अब ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं लालू यादव ने तेजप्रताप यादव के इस बयान पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि सुशील मोदी चिंता ना करें, तेजप्रताप वो निश्चिन्त होकर अपने बेटे की शादी करें उनका बेटा तेजप्रताप यादव कोई उत्पाद और हंगामा नहीं करेगा। तेजप्रताप से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह लोग मारने पीटने की राजनीति नहीं करते इसलिए सुशील मोदी को निश्चित होकर अपने बेटे की शादी की तैयारी करनी चाहिए। वहीं अब तेजप्रताप यादव के इस बयान को लेकर नाराज बीजेपी के एक नेता ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

दरअसल तेज प्रताप यादव ने बीते गुरुवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को धमकी देते हुए कहा था कि वो उनके घर में घुसकर उनको मारेंगे। अगर उनके बेटे की शादी में गए तो उनकी भी पोल खोलकर मानेंगे और वहीं पंचायत शुरू कर देंगे।

तेज प्रताप यादव के इस बयान पर BJP की पटना यूनिट ने अब जवाबी हमला किया है। पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी ने कहा है कि वो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देंगे।

बता दें इस मामले में जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'तेज प्रताप अपने पिता की नकल कर रहे थे। उनमें अगर हिम्मत हैं तो सुशील मोदी के घर में घुसकर दिखाएं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनकी नसों में ही खून दौड़ रहा है और दूसरों की नसों में पानी भरा है।'

तेजप्रताप की धमकी से जदयू का करारा जवाब, बोलें हम तेजप्रताप को उनकी औकात दिखा देंगे

तेज प्रताप यादव बोली मोदी हम तुम्हें घर में घुसकर मारेंगें, मची खलबली

Next Story