
बिहार
बिहार : दशहरा मेला घूमने निकले व्यवसायी की हत्या, कार में मिली खून से लथपथ लाश
Special Coverage News
8 Oct 2019 4:59 PM IST

x
गौरव की हत्या धारदार हथियार से की गई
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सोमवार की रात अपराधियों ने व्यवसायी की हत्या कर दी। गुड़ व्यवसायी गौरव कुमार रात को दशहरा मेला घूमने निकले थे। वह घर नहीं लौटे। सुबह जब उनकी पत्नी गैराज में गई तो देखा कि कार में गौरव का खून से लथपथ शव पड़ा है। गौरव कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर तिलक मैदान के रहने वाले थे।
गौरव सोमवार को पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा मेला घूम के घर आए थे। इसके बाद वह दोबारा बड़ी दुर्गा अखाड़ा में जाने की बात कहकर घर से निकले। देर रात जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने फोन किया। उन्होंने बताया कि एक घंटे में घर आ जाऊंगा। वह पूरी रात घर नहीं आए। गौरव की हत्या धारदार हथियार से की गई। मौके पर पहुंची पुलिग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
Next Story




