बिहार

ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ाए अंचलाधिकारी

ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ाए अंचलाधिकारी
x

पटना।पटना से बेतिया पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को बेतिया के अंचलाधिकारी श्याम कांत प्रसाद को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई श्याम कांत प्रसाद के आवास पर की। बेतिया निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने निगरानी मुख्यालय में 29 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि जमीन मामले को रफा-दफा करने के लिए अंचलाधिकारी ने 2.5 लाख रुपए मांग रहे हैं।

मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक निगरानी अरूणोदय पांडेय को दी गई। इसके बाद मंगलवार को यह टीम बेतिया पहुंची। अंचलाधिकारी के आवास पर पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही विनोद कुमार गुप्ता लेकर वहां पहुंचा और अंचलाधिकारी ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। निगरानी के अनुसार विनोद कुमार गुप्ता ने लिखित शिकायत की थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है। अंचलाधिकारी को लेकर टीम पटना जा रही है।

Next Story