
शरद यादव पर भड़के CM नीतीश कुमार, कहा- 'सिद्धांतों की बात ना करें, समाजवादी कभी...'

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के बागी नेता शरद यादव पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और उनके समर्थकों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि शरद यादव की बातों का नोटिस नहीं लेते क्योंकि उन्होंने अपना सिद्धांत तोड़ा है।
नीतीश कुमार ने पटना में सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब शरद यादव का समाजवादी सिद्धांत से कोई वास्ता नहीं रहा। अगर समाजवादी सिद्धांत से सरोकार होता तो वंशवादी और भ्रष्टाचारी लोगों के साथ नहीं जाते। नीतीश ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि साझी विरासत क्या है? क्या वंशवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का साथ देना ही साझी विरासत है।
उन्होंने कहा हमने सोच-समझकर बिहार की जनता के हित में महागठबंधन तोड़ने का फैसला किया और अगर ये गलत किया तो आप सर्वे कराकर बिहार की जनता से पूछ लीजिए। सर्वे करा लें कि बिहार के लोग इस फैसले से कितने खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिहार के हित में और बिहार का विकास करने के लिए लिया गया है।
नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'समाजवादी कभी भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का साथ नहीं देता। समाजवाद ऐसा नहीं होता। अपने सिद्धांत को भूलकर अगर कोई अलग रास्ते पर चल रहा है तो चले, लेकिन किसी पर बेवजह की छींटाकशी नहीं करनी चाहिए।




