बिहार

राशि की निकासी कर नल जल योजना का कार्य पूर्ण न करनेवालों पर होगी कार्रवाई

राशि की निकासी कर नल जल योजना का कार्य पूर्ण न करनेवालों पर होगी कार्रवाई
x

मुंगेर। पंचायत के चौमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार की तमाम विकास योजनाओं के धरातल पर उतारने के लिए सतत प्रत्यनशील है। इसी संदर्भ में नल जल योजना की गुणवत्ता एवं विशिष्टिता पर विशेष ध्यान देते हुए जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि बहुत सारे ऐसे वार्ड है जहां पर मुखिया, वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य द्वारा योजना की राशि की निकासी कर ली गयी है परन्तु नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, अथवा अधूरा, यथा-टंकी का अधिष्ठापन, जलापूर्ति पाइप का बिछान एवं संयोजन, विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। इस संदर्भ में निदेश दिया गया कि स्वयं/प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं तकनीकी सहायक के स्तर से ऐसे वार्डो में ली गयी योजनाओं की सूक्ष्मतापूर्वक जाॅच कर जाॅच प्रतिवेदन के आलोक में दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं जहाॅ आंशिक रूप से गड़बड़ी है वहाॅ संबंधित वार्ड क्रियान्वयन समिति को एक सप्ताह का समय देकर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण सुनिश्चित करायेगे। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी वार्ड जिनमें योजना की राशि की निकासी कर ली गयी है एवं कार्य पूर्ण नहीं किया गया एक सप्ताह का समय देकर नियमानुकूल अनुशासनिक एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story