
बिहार : हत्या में शामिल होने के शक में भीड़ ने महिला के कपड़े फाड़े नंगाकर घुमाया, SHO समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जिले के एसपी को सभी दोषियों के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बिहिया थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. यह घटना 20 अगस्त बिहिया के रेलवे स्टेशन के पास की है.
#EarlierVisuals: Eight police personnel, including SHO (Station house officer) Bihiya, have been suspended in connection with the incident where a man was found dead in Bhojpur's Bihiya&a woman was allegedly stripped & thrashed on suspicion of being involved in the murder. #Bihar pic.twitter.com/LzlXAYO77r
— ANI (@ANI) August 20, 2018
दरअसल रेलवे स्टेशन के पास 19 वर्षीय विमलेश कुमार नाम के युवक का शव बरामद हुआ था. यह आशंका थी कि विमलेश की हत्या कर दी गई है. विमलेश के नजदीकी लोगों ने बिहिया रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला पर हत्या का शक जताया था. इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और ग्रामीणों ने स्थानीय बाजार में कई दुकानों और महिला के घर में आग लगा दी. बेकाबू भीड़ ने महिला को खींचकर सड़क पर निकाला और सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया. इस दौरान महिला की पिटाई भी की गई.
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि भीड़ ने पास से गुजर रही ट्रेन पर भी पथराव किया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ की ओर से भी गोलीबारी की गई. उन्होंने वहां स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किये जाने के साथ भीड़ में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है.