Archived

फिर बढ़ी लालू-तेजस्वी की मुश्किलें, मानहानि का केस दर्ज, आज होगी सुनवाई

Vikas Kumar
20 Sept 2017 11:31 AM IST
फिर बढ़ी लालू-तेजस्वी की मुश्किलें, मानहानि का केस दर्ज, आज होगी सुनवाई
x

पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक मामले में फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। लालू प्रसाद और तेजस्वी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में आज सुनवाई होगी।

दरअशल बिहार की राजधानी पटना के एक रत्न और आभूषण व्यापारी ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव के खिलाफ सृजन घोटाले में अनर्गल आरोप लगाने को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होगी।

आभूषण व्यापारी रवि जालान ने अपने वकील राधेश्याम सिंह के जरिए पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 500, 504 और 505 के तहत लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

अदालत में दाखिल किये गये शिकायती मुकदमे के अनुसार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने इस वर्ष 09 सितंबर को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में और 10 सितंबर को भागलपुर की एक आम सभा में रवि जालान की संलिप्तता सृजन घोटाले में बताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की, जिससे शिकायतकर्ता का दावा है कि उसकी मानहानि हुई एवं उसके व्यापार को भी लोग हेय दृष्टि से देख रहे हैं। इस मामले में आज सुनवाई होगी।

Next Story