बिहार

कोरोना से घबराये नहीं बल्कि सर्तक रहें-डीएम

सुजीत गुप्ता
13 Jan 2022 1:25 PM GMT
कोरोना से घबराये नहीं बल्कि सर्तक रहें-डीएम
x

मुंगेर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने अपील किया है तथा जिला प्रशासन ने कई आवश्यक मोबाईल नम्बर/दूरभाष जारी किया है। जिसे कि आमजनों को ससमय सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराये नहीं बल्कि सर्तक रहे, सुरक्षित रहे। कोविड प्रोटोकाॅल का अक्षरशः पालन करे। भीड़ भाड़ स्थानों में जाने बचे। सामाजिक दूरी बनाकर रखे। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे। अपने हाथों को स्वच्छ रखे।

कोविड टाॅल फ्री नम्बर 1800 3456 627 पर कॉल कर चिकित्सकीय सहायता प्राप्त करे। चिकित्सीय परामर्श हेतु वाट्सऐप नम्बर 8409511983 पर वीडियो कॉल से भी प्राप्त कर सकते है तथा इस नम्बर पर कोरोना संबंधित व्यक्ति की जानकारी भी दे सकते है। इस नम्बर पर काॅल कर चिकित्सकीय परामर्श जांच की सुविधा की जानकारी कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी सेंटर अस्पतालों में इलाज एवं बेड संबंधित जानकारी बीमार, लाचार, वृद्ध, गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिला नियंत्रण कक्ष 8409511983/9470003456 के साथ साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये है।

प्रा0/सामु0/अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्र नियंत्रण कक्ष इस प्रकार है-

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, असरगंज - 9006819935/9470003463

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर - 8544421577/9470003461/7903649865

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धरहरा - 8544421570/9470003459/9931218503

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ह0 खड़गपुर - 8544421569/9470003460

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जमालपुर - 8544421571/8757549756

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर - 8544421572/9430207959

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संग्रामपुर - 8544421573/8986962600

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तारापुर - 8544421574/9534650550

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, टेटिया बम्बर - 8544421575/9570257966

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story